एचआरटीसी में 300 कंडक्टर भर्ती जल्द, एचआरटीसी कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे के रूम में महंगाई भत्ता देने का एलान

शिमला, सुरेंद्र राणा: एचआरटीसी की बीओडी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई।। बीओडी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं जिनमे एचआरटीसी बसों में कैश लेश पेमेंट 300 पदों पर कंडक्टर भर्ती के साथ ही महंगाई भत्ता जारी करने पर मुहर लगी हैं।

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी के पचास वर्ष पूरे हो रहे हैं। पूरा वर्ष एचआरटीसी से जुड़े हुए अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी बसों में केसलेस प्रणाली लागू की जाएगी। क्रेडिट और डेबिट कार्ड से क्यूआर कोड के जरिए टिकट के पैसों का भुगतान किया जा सकेगा। यह प्रणाली तीन महीने में लागू कर दी जाएगी। वन्ही बीओडी की बैठक में एचआरटीसी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जारी कर दिया जाएगा। जिन कर्मचारियों की छुट्टियां बच जाती है उन्हे रिटायरमेंट के समय लिव इनकैशमेंट दिया जाएगा।

एचआरटीसी में 300पद कमीशन के माध्यम से भरे जाएंगे। मुकेश ने कहा कि एचआरटीसी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 100 रूट्स पर एचआरटीसी बसें चलाई जाएगी। राजस्थान के खाटू श्याम के लिए भी बस चलाई जाएगी। इसी तरह प्रदेश के अंदर व बाहर धार्मिक शक्तिपीठ के लिए बसें चलाने का फैसला हुआ है। एचआरटीसी खर्चे घटाओं आय बढ़ाओ की नीति पर काम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एचआरटीसी का 145 करोड़ का प्रतिमाह का खर्चा है जबकि आय 70 से 75 करोड़ के बीच है बाकी एचआरटीसी सरकार से मदद लेती है। एचआरटीसी के बहुत रूट घाटे के हैं लेकिन जनता के हित में बसें चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लगेज पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं है। जो बस में सफर नही करते है केवल समान भेजते है उनसे किराए लेने का फैसला हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours