अकाली दल को झटका, पूर्व विधायक जीत महिंद्र सिद्धू ने छोड़ी पार्टी, कहा- सुखबीर की जागीर बन गई शिअद

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा; पूर्व विधायक जीत महिंद्र सिद्धू ने एक बार फिर अकाली दल को अलविदा कर दिया है। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। गुरुवार देर शाम मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि शिअद अब सुखबीर बादल की निजी जागीर बनकर रह गई।जिसमें पुराने और बड़े नेताओं को साजिश के तहत दरकिनार किया जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि अगर कोई भी शिअद नेता या कार्यकर्ता मेहनत कर आगे जाना चाहता है तो उस पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर पार्टी से बाहर कर दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब वो कांग्रेस के मौजूद विधायक थे तो उन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा देकर शिअद ज्वाइन की थी। दिवंगत प्रकाश सिंह बादल के कहने पर उन्होंने अपना राजनीतिक करियर दांव पर लगाते हुए कांग्रेस की विधायकी छोड़ी और अकाली दल से जुड़ा। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने साजिश कर उन्हें निशाना बनाया।

जीत महिंद्र सिद्धू ने कहा कि बेशक उन्हें अभी कारण बताओं नोटिस की कॉपी मिली नहीं लेकिन मीडिया से उन्हें प्रेस विज्ञप्ति जरूर मिली है। इससे पहले ही वह अकाली दल को हमेशा के लिए अलविदा कह रहे हैं और पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours