पंजाब दस्तक, भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। मंगलवार को अदालत ने उनका तीन दिन पुलिस रिमांड और बढ़ा दिया है। 12 अक्तूबर को अब पुलिस फिर सुखपाल खैरा को अदालत में पेश करेगी। वहीं अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुखपाल सिंह खैरा पहले ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुके हैं।
28 सितंबर को पंजाब पुलिस ने सुखपाल खैरा को चंडीगढ़ स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ 2015 में दर्ज नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) केस में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वहीं खैरा की याचिका पर हाईकोर्ट ने सोमवार को ही पंजाब सरकार समेत अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था।
+ There are no comments
Add yours