शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जुन्गा में 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शिमला के जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है।
इसमें देश-विदेश के जाने-माने पैराग्लाइडर्स हिस्सा लेंगे। शिमला जिला प्रशासन और पर्यटन विकास निगम को उम्मीद है कि इससे पर्यटक शिमला की ओर आकर्षित होंगे।
शिमला में जिला प्रशासन और होटल एसोसिएशन ने आज प्रेस वार्ता कर पर्यटको से जुन्गा में इस साहसिक खेल को देखने की गुजारिश की है। अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक ने बताया कि इससे निश्चित रूप से पर्यटन को पंख लगेंगे। इससे पर्यटक शिमला में एक दो दिन से ज्यादा ठहरेंगे। उन्होंने कहा की सौ से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि शिमला जिला में इस तरह की साइट्स हैं जहां खेलों को बढ़ावा दिया जा सकता हैं। इसके लिए जिला प्रशासन व पर्यटन निगम कार्य कर रहा है। इससे खेलो को बढ़ावे के साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
+ There are no comments
Add yours