एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जगीर कौर के डेरे पर विजिलेंस ने मारा छापा, दो घंटे तक चली जांच

1 min read

पंजाब दस्तक: पंजाब मार्कफेड के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ शिअद नेता जरनैल सिंह वाहिद के बाद अब एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बीबी जगीर कौर विजिलेंस के निशाने पर आ गईं हैं। शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने बीबी जगीर कौर के बेगोवाल स्थित डेरे पर दबिश देकर दो घंटे तक जांच की और नगर पंचायत की जमीन कब्जाने के मामले में बीबी से पूछताछ भी की। बीबी जगीर कौर के दामाद युवराज भूपिंदर सिंह ने रेड की बात स्वीकार की है।

बीबी जगीर कौर संत प्रेम सिंह मुराले वाले डेरे की मुख्य सेवादार भी हैं और तीन माह पहले शिअद से अलग होने के बाद उन्होंने एसजीपीसी को चुनौती देने के लिए अलग कमेटी का गठन किया था। बीबी जगीर कौर के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर है, जिसमें उन पर नगर पंचायत बेगोवाल की जमीन कब्जाने का आरोप है।

लैपटॉप, फोन व दस्तावेज जब्त

सूत्रों के अनुसार टीम ने बीबी के डेरे से लैपटॉप, फोन और जमीन से संबंधित दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि गुरुवार को विजिलेंस ने भुलत्थ के नायब तहसीलदार व पटवारी को संबंधित दस्तावेज सहित तलब किया था। करीब एक सप्ताह पहले टीम ने नगर पंचायत भुलत्थ में दबिश दी थी। डीएसपी भुलत्थ भारत भूषण सैनी ने विजिलेंस जांच की पुष्टि की लेकिन ज्यादा जानकारी देने से इन्कार कर दिया।

हाईकोर्ट ने छह हफ्ते में तलब की है रिपोर्ट

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 28 अगस्त 2023 को विजिलेंस ब्यूरो के निदेशक को छह सप्ताह में रिपोर्ट जमा करवाने का आदेश दिया है। इसमें सरकारी जमीन के अवैध कब्जे के मामले के तमाम पहलुओं व नगर पंचायत के अलावा संबंधित विभागों की जांच पड़ताल करके कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। याचिका के अनुसार संत प्रेम सिंह खालसा हाई स्कूल बेगोवाल और डेरे के आसपास की नगर पंचायत की करीब 22 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours