मंडी: निहरी तहसील के तहत घार गांव में घर के निकट घासनी में घास काट रही महिला की ढांक में गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर निहरी पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार जयंती देवी पत्नी लीलार निवासी गांव धार डाकघर प्रेसी तहसील निहरी अपने घर के निकट बुधवार को घासनी में घास काट रही थी। इसी दौरान उसका पांव फिसलने से वह करीब 600 फीट नीचे ढांक में जा गिरी।
इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उपमंडल अधिकारी गिरीश समरा ने बताया प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर प्रशासन की ओर से 10 हजार की राशि दी गई है। विधायक राकेश जम्वाल ने जयंती देवी की मौत पर शोक जताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
+ There are no comments
Add yours