सात एचएएस अफसरों के तबादले, जितेंद्र सांजटा होंगे चयन आयोग के प्रशासनिक अधिकारी

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सात एचएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। नियुक्ति आदेशों का इंतजार कर रहे 2007 कैडर के एचएएस अधिकारी जितेंद्र सांजटा को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। जितेंद्र सांजटा को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के प्रशासनिक अधिकारी का कार्यभार भी सौंपा गया है। सांजटा को भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी का जिम्मा भी सौंपा गया है।

बीते दिनों ही सरकार ने नया भर्ती आयोग गठित किया है। आईएएस अधिकारी आरके परूथी को आयोग का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है। अब इन अधिकारियों की देखरेख में प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। वीरवार को कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल को निदेशक मत्स्य बिलासपुर के पद पर नियुक्त किया गया है।

अक्षय सूद को निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर लगाया गया है। अजित कुमार भारद्वाज को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर शिमला, अनुपम कुमार को अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर में नियुक्ति दी गई है।

नियुक्ति आदेशों का इंतजार कर रहे शिव मोहन सिंह सैणी उपसचिव प्रशासनिक सुधार के पद पर सेवाएं देंगे। कमल देव सिंह कंवर को रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर लगाया गया है। अतिरिक्त निदेशक शहरी विकास जगन ठाकुर को स्मार्ट सिटी शिमला प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours