चंडीगढ़ में बड़ा हादसा: मरम्मत के दौरान गिरी बूथ की छत, तीन मजदूर दबे

1 min read

चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: चंडीगढ़ के सेक्टर-33 में टैरेस गार्डन के पास मरम्मत के दौरान एक कैफे शॉप की छत अचानक गिर गई। मौके पर काम कर रहे तीन मजदूर मलबे में दब गए। लोगों ने आनन-फानन दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दमकल, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर तीसरे मजदूर को मलबे से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा बुधवार शाम करीब पांच बजे हुआ।

मृतक की पहचान मूलरूप से बिहार निवासी मंचन कुमार (24) के तौर पर हुई। वहीं, घायलों की पहचान चंडीगढ़ निवासी अरुण तिवारी (50) और छोटेलाल (45) के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने कैफे शॉप बनवा रहे आयुष और ठेकेदार सुरेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए, 336, 337, 34 के तहत केस दर्ज कर देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि सेक्टर-33 स्थित मार्केट में बूथ नंबर 9-10 में पहले शराब का ठेका चलता था। ठेका बंद होने के बाद दोनों बूथ सेक्टर-32 निवासी आयुष और उसके एक दोस्त ने ले लिया। दोनों यहां कैफे शॉप खोलने वाले थे, जिसके लिए बीते तीन दिनों से बूथ में मरम्मत का काम चल रहा था। दोनों बूथ के बीच की दीवार हटी होने के कारण बुधवार शाम करीब पांच बजे तीनों मजदूर बूथ के अंदर स्लैब तोड़ रहे थे। इसी बीच अचानक छत नीचे गिर गई और तीनों मजदूर नीचे दब गए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours