शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में दो दिन बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 7 अक्तूबर तक मौसम साफ बना रहने के आसार हैं।
वहीं, 8 व 9 अक्तूबर को मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश की संभावना है। 10 अक्तूबर को सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उधर, अगले दो दिनों के दौरान राज्य के शेष हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं।
उधर, न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है।
+ There are no comments
Add yours