पंजाब, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अमृतसर आ रहे हैं। वे निजी दौरे पर सुबह करीब साढे़ दस बजे गुरुनगरी पहुंचेगे। जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अश्वनी कुमार पप्पू ने कहा कि राहुल गांधी का श्री हरमंदिर साहिब जाने का भी कार्यक्रम है।
पप्पू ने कहा कि पार्टी की ओर से हिदायतें है कि राहलु गांधी के निजी कार्यक्रम में कोई भी नेता नहीं होना चाहिए। इसलिए कोई भी पार्टी नेता राहुल गांधी के निजी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा। राहुल गांधी अलग अलग धार्मिक स्थानों पर भी माथा टेकेंगे।
वहीं कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने बताया कि सोमवार को राहुल गांधी को खैरा के विरुद्ध आप सरकार की कार्रवाई के अलावा पार्टी के उन नेताओं की जानकारी भी दी जाएगी, जिनके खिलाफ आप सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों में जांच शुरू करते हुए उन्हें जेल में डाला है।
उन्होंने कहा कि खैरा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी एतराज जता चुके हैं और राहुल गांधी के समक्ष यह मुद्दा उठाते हुए मांग की जाएगी कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की आप की सियासी चालों का विरोध किया जाए।
+ There are no comments
Add yours