सिरमौर: सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल की जयहर पंचायत में गैस सिलैंडर लीक होने से किचन में लग गई। इस घटना 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जयहर पंचायत के चाकली गांव में वीरवार दोपहर को एक घर में आयोजन की तैयारी चल रही थी। इसी बीच गैस सिलैंडर लीक होने से किचन में आग लग गई। आग को देख परिवार के लोग किचन से बाहर की तरफ भागे लेकिन 4 वर्षीय नमन पंवार किचन में ही फंस गया। बच्चे को बचाने के लिए उसके पिता नेक राम ने आग से उसे निकालने का प्रयास किया। जब तक बच्चे को आग से निकाला गया तब तक नमन 90 प्रतिशत झुलस चुका था।
बीएमओ पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि बच्चे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था।
+ There are no comments
Add yours