पंजाब दस्तक: प्लॉट घोटाले मामलें में फरार चल रहे पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शुक्रवार को वकील सुखदीप सिंह भिंडर के माध्यम से अदालत में जमानत याचिका दायर की। चार अक्तूबर को अदालत इस पर सुनवाई करेगी। वहीं गुरुवार को विजिलेंस ने मनप्रीत के करीबी एक प्रॉपर्टी डीलर से भी पूछताछ की। इसके अलावा विजिलेंस के पास मनप्रीत के दिल्ली में होने की पुख्ता सूचना हाथ लगी है।
गुरुवार को विजिलेंस ने मनप्रीत बादल के करीबी शराब कारोबारी के कार्यालय में छापा मारकर कागजात और कंप्यूटर को जब्त किया था। वहीं शराब कारोबारी के एक रिश्तेदार से भी विजिलेंस ने पूछताछ की। हालांकि इस बारे में विजिलेंस के किसी भी अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है।
सूत्रों के मुताबिक प्लॉट घोटाले में शुक्रवार को जैसे ही मुख्य आरोपी मनप्रीत बादल ने बठिंडा की स्थानीय अदालत में जमानत याचिका दायर की, वैसे ही विजिलेंस भी अपनी तैयारी में जुट गई है ताकि मनप्रीत बादल की जमानत को खारिज कराया जा सके। सूत्रों से पता चला है कि विजिलेंस उन सभी दस्तावेज को अदालत में पेश करेगी जो अभी तक पुख्ता सबूत के तौर पर हाथ लगे हैं।
उधर, जानकारी मिली है कि मनप्रीत बादल के बेहद करीबी तीन प्रॉपर्टी डीलरों से विजिलेंस पूछताछ करेगी। एक से पूछताछ विजिलेंस टीम कर चुकी है। अब अगला नंबर दो अन्य प्रॉपर्टी डीलरों का है।
+ There are no comments
Add yours