हमीरपुर, काजल: नादौन उपमंडल की धनेटा पंचायत के गांव सरायें में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक टेंपो ट्रैवलर यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सड़क से नीचे की तरफ वाहन के लुढ़कने से इसमें सवार एक महिला श्रद्धालु घायल हो गई। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले छह परिवारों ने जम्मू और हिमाचल में देवी दर्शन करने के लिए दो टेंपो ट्रैवलर वाहन जम्मू से किराये पर लिए। यह परिवार वीरवार को ज्वाला जी माता के मंदिर पहुंचे।
शुक्रवार सुबह ज्वाला जी में दर्शन करने के बाद वह माता नैनादेवी के मंदिर के लिए निकले। एक परिवार के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि धनेटा से दो किलोमीटर दूर गांव सरायें के पास एक तीखे मोड़ पर ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से नीचे एक गड्ढे की तरफ लुढ़क गई। वाहन में सवार एक 50 वर्षीय महिला सुमन कुमारी और एक बच्चा इस दुर्घटना में घायल हैं। जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं हैं।
गंभीर घायल दो लोगों का धनेटा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं, सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़के इस वाहन को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला और उसके बाद सभी यात्री वाहन में सवार होकर अपने गंतव्य के लिए निकल गए। इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं है। उधर, धनेटा अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर विशाल ने बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घायल लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
+ There are no comments
Add yours