पंजाब: 19 किसान संगठनों का रेल रोको आंदोलन आज से शुरू, तीन दिन ट्रैक पर देंगे धरना, जानें- क्या है इनकी मांग

0 min read

पंजाब:उत्तर भारत के छह राज्यों के 19 किसान संगठन केंद्र सरकार के किसानी मुद्दों से जुड़ी मांगों को लेकर गुरुवार से तीन दिन दिवसीय रेल रोको आंदोलन शुरू करेंगे। पंजाब में किसान 12 स्थानों पर ट्रेनों का चक्का जाम कर धरना देंगे। बाढ़ पीड़ितों के लिए पैकेज, एमएसपी की गारंटी कानून, किसान मजदूर ऋण मुक्ति, मनरेगा, नशा और अन्य मुद्दों को लेकर यह आंदोलन होगा।

किसान नेताओं सरवन सिंह पंधेर, जसविंदर सिंह लोंगोवाल, सुखविंदर सिंह ने बताया कि 16 संघर्षरत संगठनों के फोरम में अब किसान मजदूर यूनियन भटेरी कलां और किसान मजदूर मोर्चा पंजाब के शामिल होने के बाद संख्या बढ़कर 18 हो गई थी। अब पंजाब किसान मजदूर यूनियन के समर्थन के बाद आंदोलनकारी संगठनों की संख्या 19 हो गई है।

उन्होंने कहा कि अगर भगवंत मान सरकार इस आंदोलन को दबाती है तो उन्हें यह स्पष्ट हो जाएगा कि पंजाब सरकार किस तरह केंद्र सरकार की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार को जनविरोधी गतिविधियों से बचना चाहिए।

इन स्थानों पर लगाएंगे धरना

पंजाब में 12 स्थानों मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर के बटाला, जालंधर कैंट, तरनतारन, सुनाम, नाभा, फिरोजपुर में बस्ती टैंकवाली और मल्लांवाला, बठिंडा में रामपुरा, अमृतसर में देवीदासपुरा में रेल ट्रैक जाम किए जाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours