पंजाब दस्तक, सुरेंदर राणा: पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेश की AAP सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने पंजाब की मान सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पंजाबियों के माल पर AAP की रोज दिवाली है। सिद्धू ने आज चंडीगढ़, सेक्टर-17, सिविल एविएशन विभाग पहुंच कर पंजाब सरकार द्वारा चौपर और फिक्सड विंग एयरक्राफ्ट खर्च की जानकारी भी मांगी है।
सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार में माफिया राज दोगुना हो गया है। बिना सरकार और बिना मुख्यमंत्री की रजामंदी के नहीं चल सकता। गुरु नानक देव कहते हैं ‘सरबत का भला’ लेकिन AAP सरकार कहती है केवल अपना भला।
सिद्धू ने कहा कि देखा गया है कि पंजाब सरकार ने विभिन्न अवसरों पर प्रदेश के आधिकारिक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया है। पार्टी संबंधी अभियान और विभिन्न दौरों के लिए फिक्सड विंग विमान भी किराए पर लिए गए हैं। सिद्धू ने पंजाब नागरिक उड्डयन विभाग, चंडीगढ़ से विभिन्न खातों की जानकारी मांगी है।
किराए के फिक्सड विंग विमान से पहले करना होता है भुगतान
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य सरकार को फिक्सड विंग विमान किराए पर लेने से पड़ने वाले वित्तीय बोझ का भुगतान करना पड़ता है। सिद्धू ने जानकारी मांगी है कि बीते डेढ़ साल में पंजाब सरकार द्वारा कितनी बार एक निजी जेट किराए पर लिया गया, विमान को कहां और किस मकसद से ले जाया गया। उन्होंने सभी उड़ानों और विमान सहित किराए पर लेने के कुल बिल समेत किराया और हवाई अड्डे की जानकारी भी मांगी।
सरकारी हेलिकॉप्टर का प्रचार के लिए इस्तेमाल
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जानकारी में आया है कि पंजाब के सरकारी हेलिकॉप्टर का विभिन्न राज्यों में प्रचार के लिए भी इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने इस संबंधी जानकारी भी मांगी है। उन्होंने हर बारीक जानकारी जरूरी बताते हुए फिक्सड विंग विमान की प्रति घंटे किराया लागत जानकारी देने की मांग भी की है। सिद्धू ने निर्धारित समय सीमा में जानकारी मुहैया कराए जाने की अपील की है।
सिद्धू ने पचास हजार करोड़ के कर्ज की जानकारी मांगी
नवजोत सिद्धू ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कर्ज लेकर सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं है तो वह पंजाब गवर्नर बीएल पुरोहित को खर्च किए गए पचास हजार करोड़ का हिसाब दें। सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़े-बड़े दावे किए लेकिन सब हवाई साबित हुआ और लोगों को धोखा दिया। उन्होंने भगवंत मान को अखबारी मुख्यमंत्री बताया।
सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार RTI का जवाब नहीं देती, यही कारण है कि चार बार के सांसद को आज खुद पंजाब सिविल एविएशन विभाग आना पड़ा है।
सिद्धू की पंजाब के लोगों को चिट्ठी
सिद्धू ने कहा कि उन्होंने पंजाब के लोगों को भी चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि जिनकी मेहनत से सड़कें बनती है, आज वही दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन प्रोफेसरों का क्या कसूर है, जिन्हें पक्का करने की बात कही गई थी। उन लोगों का क्या कसूर है जिनसे दो सौ-तीन सौ रुपए पेंशन छीनी जा रही है। सिद्धू ने कहा कि यदि पंजाब सरकार के पास इतने पैसे हैं तो सभी रिक्त पद भर दे, तंज कसते हुए कहा कि कहां गया वो हरा पेन।
AAP सुप्रीमो केजरीवाल से सवाल
सिद्धू ने AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के उस दावे पर सवाल खड़ा किया, जिसमें उन्होंने बीस हजार करोड़ का बंदोबस्त करने की बात कही थी। सिद्धू ने पूछा कि अब कहां है वह बीस करोड़ रुपए। उन्होंने कहा कि जुबान भरोसे की हो तो लोग जान कुर्बान कर देते हैं लेकिन केंद्र सरकार क्या कर सकती है, जब राज्य सरकार कहीं का पैसा कहीं लगा देती है।
RDF फंड केवल किसानों पर लगेगा
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र से RDF फंड की मांग कर रही है। लेकिन रूरल डेवलपमेंट फंड (RDF) किसानों पर ही लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो पैसा दिया ही, वह उन लोगों पर खर्च ही नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पैसे कहीं से आते हैं-कहीं जाते हैं और लगाए कहीं जाते हैं।
मोहल्ला क्लिनिक बीमार हालत में
नवजोत सिद्धू ने AAP सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लिनिक पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इन क्लिनिक में बेड नहीं है, दोपहर दो बजे के बाद डॉक्टर नहीं होते, एक्स-रे मशीन नहीं और ब्लड टेस्ट करने वाले भी गायब रहते हैं। उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक को चौकी बताते हुए कहा कि ट्रॉमा सेंटर नहीं। सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार के पास पैसे ही नहीं हैं।
+ There are no comments
Add yours