शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में गत दो माह में भारी बारिश व भूस्खलन से हुए नुक्सान का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम हिमाचल दौरे पर आ रही है। यह टीम दूसरी बार हिमाचल के दौरे पर आ रही है। यह टीम 3 जिलों कांगड़ा, सोलन और सिरमौर का दौरा करेगी और वहां पर मानसून सीजन में हुए नुक्सान का जायजा लेगी।
इससे पहले टीम बरसात के दौरान जुलाई माह में नुक्सान का जायजा लेने आई थी तथा कुल्लू, शिमला, मंडी व किन्नौर जिलों का दौरा किया था। अब वीरवार को आ रही केंद्रीय टीम सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन का दौरा करेगी। यहां पर आपदा के दौरान चल-अचल संपत्ति को भारी नुक्सान हुआ था।
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अकेले 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुक्सान आंका गया था। यहां पर सड़कों और पुलों को भारी नुक्सान पहुंचा है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही कांगड़ा व सिरमौर जिलों में भी टीम नुक्सान का आकलन करेगी।
इसके अलावा आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान टीम उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। टीम फाइनल रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को विशेष आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक डीसी राणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रदेश में आपदा से हुए नुक्सान का आकलन करने 28 सितम्बर को केंद्र से टीम आ रही है जो तीन जिलों का दौरा करेगी।
+ There are no comments
Add yours