चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: चंडीगढ़ में यातायात पुलिस भले ही नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाती है। शहरवासियों और शहर के अंदर दाखिल होते वाहन चालकों को बिना माफी धड़ाधड़ चालान काटती है। मगर कई बार मुलाजिम खुद भी नियमों के उल्लंघन करते हैं। चंडीगढ़ पुलिस के यातायात जवान की सरकारी मोटरसाइकिल पर नियमों की उल्लंघन करने की फोटो और वीडियो एक जिम्मेदार नागरिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके बाद यातायात पुलिस ने उस पुलिसकर्मी का चालान किया।
सोशल मीडिया पर फोटो साझा करते वक्त लिखा गया कि ‘पहले खुद फोलो कर लो ट्रैफिक रूल, बाद में सबको ज्ञान देना।’ साथ ही मोटरसाइकिल की लोकेशन भी साझा की गई। इसके मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस की मोटरसाइकिल (सीएच01जीए3124) 23 सितंबर को शाम 7:05 बजे सेक्टर- 37 और 36 के लाइट प्वाइंट पर खड़ी थी। यहां पुलिस जवान नियमों का उल्लंघन किया और लालबत्ती जंप कर बाइक आगे निकाल दी। बाइक में एक और जवान सवार था।
फोटो और वीडियो के पोस्ट करने के 10 घंटे बाद ही यातायात पुलिस का इस पर जवाब आया कि चालान जारी कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार पुलिस जवान नियमों का उल्लंघन करते कैमरों में कैद हो चुके हैं।
+ There are no comments
Add yours