पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा:उत्तरी जोनल काउंसिल (एनजेडसी) की 31वीं बैठक आज अमृतसर में हो रही है। पंजाब सरकार द्वारा आयोजन के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे जबकि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ चंडीगढ़ के प्रशासक और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और दिल्ली के उपराज्यपाल के भी इसमें शामिल होने की संभावना है।
मीटिंग के दौरान इन राज्यों से संबंधित अलग-अलग मुद्दों पर विचार-चर्चा की जाएगी। इस बैठक के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पहले ही सीनियर अधिकारियों के साथ कई बैठकें की जा चुकी हैं।
+ There are no comments
Add yours