कनाडा में खालिस्तानियों ने फाड़ा भारत का झंडा:वैंकूवर में भारतीय दूतावास के बाहर हुए थे इकट्‌ठे, PM मोदी का भी अपमान

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने बीते कल भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसमें भारत के तिरंगे का अपमान भी किया गया है। इस प्रदर्शन के लिए सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आह्वान किया था।

कनाडा में एक ही दिन में दो अलग-अलग जगह प्रदर्शन किए गए। पहला प्रदर्शन कनाडा के वैंकूवर में था। जहां कुछ खालिस्तानी समर्थक भारतीय दूतावास के बाहर इकट्‌ठे हुए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए। इस बीच खालिस्तानी समर्थक भारत के तिरंगे का अपमान करते व उसे फाड़ते हुए दिखे।

इस दौरान तिरंगे का बड़ा बैनर बनाया गया था। जिसे खालिस्तानी समर्थकों ने जमीन पर बिछाया और उस पर चलते भी दिखे। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर उनका भी अपमान किया गया।

ओटावा में बुलावे पर पहुंचे 30 लोग

पन्नू की तरफ से भारतीय दूतावास के बाहर लोगों को प्रदर्शन के लिए कॉल दी गई थी। SFJ का अनुमान था कि इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोग पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 30 के करीब लोग ही प्रदर्शन के लिए पहुंचे। वहीं, सूचना है कि इनमें से अधिकतर को दिहाड़ी पर प्रदर्शन के लिए इकट्‌ठा किया गया था।

दूतावास के बाहर कम होती भीड़

भारत के कड़े रुख के बाद भारतीय दूतावास के बाहर इकट्‌ठे होने वाली खालिस्तानी समर्थकों की भीड़ दिन पर दिन कम होती जा रही है। इसके पीछे भारत सरकार की तरफ से लिया गया अहम फैसला है। भारत सरकार ने बीते दिनों ही प्रदर्शन करने वाले खालिस्तानी समर्थकों की भीड़ में चेहरों को पहचानने का काम शुरू किया है।

इसके बाद भारत सरकार इन सभी प्रदर्शनकारियों का OCI कार्ड रद्द करने वाली है। OCI का अर्थ ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया है, जो विदेश में बसे भारतीय लोगों को दोहरी नागरिकता प्रदान करता है। भारत वापस ना आ पाने के डर से अब विदेश में बसे खालिस्तानी समर्थक खुल कर आगे आने से बच रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours