शिमला, सुरेंद्र राणा: विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन सदन में प्रश्नकाल के दौरान खूब हंगामा देखने को मिला। विपक्षी विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में ठेकेदारों की पेंडिंग पेमेंट का मामला उठाया जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि किसी भी ठेकेदार की पेमेंट पेंडिंग नहीं है। विपक्ष ने सरकार पर झूठे आंकड़े देने का आरोप लगाए और सदन के भीतर नारेबाजी शुरू कर दी और बाद में सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया।
मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ठेकेदारों की पेमेंट को सरकार ने रोक दिया है जिससे मजदूर वर्ग परेशान हो रहा है। सरकार ने कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को पेमेंट कर दी है जबकि कुछ ठेकेदारों को जानबूझकर पेमेंट नहीं की गई है। विपक्ष ने सदन में मुद्दा उठाया तो मुख्यमंत्री गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह कर रहे हैं जो विपक्ष को बर्दास्त नहीं है इसलिए विपक्ष ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया।
+ There are no comments
Add yours