शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आज ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार इस योजना में 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और योजनार्थियों को टूलकिट और स्टाइपेंड भी प्रदान किए जाएंगे। शिमला में लॉन्चिंग कार्यक्रम ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में आयोजित किया गया जिसमे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्यतिथि के रूप में मौजूद रहे।
अनुराग ठाकुर ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत तीन लाख तक का ऋण दिया जाएगा। टूलकिट के लिए 15 हजार रुपए खाते में डाले जाएंगे। मुफ्त प्रशिक्षण के साथ ही प्रशिक्षण के दौरान 15 सौ रुपए प्रतिदिन दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि 18 वर्गों को इसमें शामिल किया जाएगा। पीएम विश्वकर्मा योजना से देश के लाखो लोग लाभान्वित होंगे।
+ There are no comments
Add yours