चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: हरदेव सिंह उभा को बीजेपी ने पंजाब के प्रदेश प्रेस सचिव की जिम्मदारी सौंपी है। उभा ने इसके लिए प्रदेश हाईकमान का आभार जताया है।
हरदेव सिंह उभा ने कहा कि मुझे पंजाब भाजपा के प्रदेश प्रेस सचिव की जिम्मेदारी देने के लिए पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब भाजपा के प्रभारी विजय रूपाणी, राष्ट्रीय सचिव और पंजाब भाजपा के सह-प्रभारी डॉ. नरेंद्र रैना, संगठन मंत्री मंथरी श्रीनिवासलु, पंजाब भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं और पूरे केंद्रीय नेतृत्व को हृदय से धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा कि विश्वास दिलाता हूं कि अपनी जिम्मेदारी पूरी लगन और तन मन से निभाऊंगा।