शिमला, सुरेंद्र राणा: 14 सितंबर को मनाए जाने वाले हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर शिमला के गेयटी थिएटर में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भाषा एवम संकृति विभाग द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़े की श्रृंखला में आज आयोजित किया गया राज्यस्तरीय युवा कवि सम्मेलन में प्रदेश भर के युवा कवियों ने कविताओं का मंचन किया।
सहायक निदेशक भाषा एवम संस्कृति विभाग कुसुम संघायिक ने बताया कि प्रदेश भर के युवा कवि सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। आज का युवा पाश्चात्य की ओर जा रहा है ऐसे में हिंदी की अलख जगाने के लिए इस तरह के सम्मेलन करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम व द्वितीय रहने वाले प्रतिभागियों को 14 सितंबर को आयोजित होने वाले हिंदी दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours