Punjab: पहला पंजाब टूरिज्म समिट ट्रेवल मार्ट आज से, मोहाली में जुटेंगी पर्यटन उद्योग से जुड़ीं हस्तियां

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब सरकार की ओर से मोहाली में करवाए जा रहे पहले पंजाब टूरिज्म समिट और ट्रेवल मार्ट की आज शुरुआत होगी। सीएम भगवंत मान आज इसका उद्घाटन करेंगे। पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया कि यह समिट 13 सितंबर तक चलेगा।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस समिट को लेकर देश के पर्यटन उद्योग में खासा उत्साह है। इससे पंजाब को भविष्य में बड़े स्तर पर आर्थिक लाभ होगा। आयोजन मोहाली के सेक्टर-82 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में करवाया जा रहा है।

समिट के पहले दिन उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री मान पर्यटन क्षेत्र और उद्योग पर आधारित ट्रेवल मार्ट का उद्घाटन भी करेंगे। पर्यटन मंत्री ने पंजाब के लोगों को 12 सितंबर को ट्रेवल मार्ट में बढ़-चढ़कर शामिल होने की भी अपील की है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस समिट में पर्यटन उद्योग के साथ जुड़े करीब 600 नामी हस्तियां शिरकत करेंगी। इसके साथ ही फिल्म और संगीत जगत से जुड़ी हस्तियां भी बड़ी संख्या में शिरकत करेंगी।

उद्घाटन समारोह के दौरान पंजाब के लोक नाच की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को पंजाबी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा सम्मी नाच, लुड्डी, झूमर, भंगड़े द्वारा पेश किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टर निवेदिता और भाई अवतार सिंह द्वारा संगीत की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours