शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने के अवसर पर युवा कांग्रेस देशभर की विधानसभाओ में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलकर कई कार्यक्रम कर रही है। शिमला में भी युवा कांग्रेस ने जरूरतमंदों को फल व अन्य सामान बांटा और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिवम राणा ने बताया कि आज जिस तरह से देश में नफरत का माहौल है उसके खिलाफ राहुल गांधी ने जो मोहब्बत की दुकान खोली है उसी कड़ी में युवा कांग्रेस प्रदेश में कई कार्यक्रम कर रही हैं। जिला ब्लॉक स्तर पर खेलों रक्तदान शिविर लगाकर नफरत और धर्म की राजनीति छोड़कर आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया जायेगा।
+ There are no comments
Add yours