विक्रमादित्य का करारा जवाब, बोले हम अंधभक्त की श्रेणी में नहीं आते

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: यूनिवर्सल सिविल कोड के समर्थन के बाद हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ पर घिर गए । सुंदरनगर से BJP विधायक एवं महामंत्री राकेश जम्वाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह कभी केंद्र की प्रशंसा करते हैं तो कभी निंदा। इस पर विक्रमादित्य सिंह ने विधायक पर तीखा पलटवार किया है।

विक्रमादित्य सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि हम अंधभक्त की श्रेणी में नहीं आते। सही का समर्थन करते हैं और गलत को गलत बोलने की हिम्मत रखते हैं। उन्होंने कहा कि BJP के एक विधायक जिनका उन्हें नाम याद नहीं आ रहा, उन्होंने हास्यास्पद बयान दियाहै। विधायक कहते हैं कि विक्रमादित्य सिंह केंद्र का आभार भी जताते हैं और धन्यवाद भी करते हैं।

युवा मंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री का आभार PMGSY के तहत केंद्र से मिली वित्तीय सहायता के लिए किया है। मगर, आपदा से हुए 10 हजार करोड़ रुपए के नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से मात्र 250-300 करोड़ रुपए की मदद मिल पाई है। इसकी वह निंदा करते है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम हमेशा मुद्दों पर बात करते हैं और आगे भी मुद्दों को उठाते रहेंगे। अंधभक्त वाली राजनीति नहीं करते। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हिमाचल को स्पेशल पैकेज नहीं दिया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours