सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

1 min read

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ नेता स्वर्गीय एम करुणानिधि के पोते विधायक-मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से देश-प्रदेश में सनातन धर्म के मानने वाले काफी गुस्से में हैं। बुरहानपुर में भी सनातन धर्म के पदाधिकारियों ने टिप्पणी पर आपत्ति लेते हुए सिटी कोतवाली पहुंचकर टीआई कोतवाली को लिखित आवेदन देखकर इस टिप्पणी को धार्मिक भावना भड़काने और सनातन धर्म को आहत करने वाली बताते हुए उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली टीआई का कहना है कि मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना से करके इसे मिटाने की बात कही है। इस पर स्थानीय सनातन धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत आनंद दीक्षित ने कहा कि इतिहास गवाह है, जब-जब भी जिसने सनातन धर्म को मिटाने की बात कही है, उसका अस्तित्व समाप्त हो गया है।

उदयनिधि स्टालिन को राजनीति विरासत के रूप में मिली है। वह तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ नेता स्वर्गीय एम करुणानिधि के पोते हैं। उदयनिधि के पिता एमके स्टालिन डीएमके चीफ और तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं। उन्हें बीते साल ही स्टालिन सरकार में खेल और युवा मामलों का मंत्री बनाया गया था, इसके अलावा वह डीएमके की युवा विंग के राज्य सचिव भी हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours