शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश में मानसून सत्र से पहले सभी सड़कें यातायात के लिए बहाल करने की तैयारी है। सत्र में बंद सड़कें मुद्दा न बनें, इस मकसद से सभी बंद सड़कों को बहाल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य सड़कों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों पर रिटेनिंग वॉल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार से भी सड़कों की मरम्मत के लिए 300 करोड़ रुपये मांगे है। हाल ही में केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रस्ताव भेजने की बात कही थी।
वहीं, मंडी, सोलन, कुल्लू, शिमला और लाहौल स्पीति में 17 पुल टूटे हैं। यहां यातायात बहाल करने के लिए 12 बैली ब्रिज लगाए जाने हैं। इसको लेकर भी लोक निर्माण विभाग ने कंपनी को टेंडर जारी कर दिया है। सरकार सड़कों को बहाल करने पर फोकस किए हुए है।
नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान अब 90 डिग्री एंगल पर कटिंग नहीं होगी। एनएचएआई की टीम ने भी एनएच निर्माण कार्य के दौरान 50 से 70 मीटर तक पहाड़ों की कटिंग करने की सलाह दी है।
लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जल्द सड़कों को बहाल करने को कहा है। विभाग के कर्मचारी व अधिकारी फील्ड में डटे हैं। शिमला जोन में 33 सड़कें बंद हैं, अन्य को यातायात के लिए बहाल किया गया है। कई जगह संपर्क मार्ग भी बनाए गए हैं। मंडी जोन में 66, हमीरपुर में 33 और कांगड़ा जोन में 24 सड़कें बाधित हैं। इन सड़कों पर कई जगह पुल भी बनाए जाने हैं। सड़कों को बहाल करने के लिए 908 डोजर और जेसीबी मनीनें लगाई गई हैं। इनमें से 526 मशीनों को हायर किया गया है।
+ There are no comments
Add yours