चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: चंडीगढ़ के डॉक्टरों में सेंट्रल पे स्केल लागू न करने पर रोष है। इसी कारण चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH-32) के रेजिडेंट डॉक्टरों ने 4 सितंबर से हड़ताल का ऐलान किया है।
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDA) का कहना है कि उनके हड़ताल पर जाने के बाद अस्पताल की सभी गैर-इमरजेंसी सेवाएं बंद होने का असर OPD समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ेगा।
एडवाइजर समेत स्वास्थ्य सेक्रेटरी को भेजा था लेटर
RDA द्वारा कहा गया कि 21 अगस्त को अस्पताल के डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रो. जसबिंदर कौर को लेटर लिखकर रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए सेंट्रल पे स्केल लागू करने की मांग की गई थी। साथ ही यह पत्र प्रशासक के सलाहकार और स्वास्थ्य सेक्रेटरी को भी भेजा गया था, लेकिन प्रशासनिक और अस्पताल प्रबंधन के स्तर पर मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस कारण मजबूर हड़ताल का ऐलान करना पड़ा है।
4 सितंबर से अनिश्चितकाल हड़ताल
रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि केंद्रीय सरकार ने एक साल 6 महीने पहले यूटी चंडीगढ़ के कर्मचारियों के लिए सेंट्रल पे स्कूल करने की नोटिफिकेशन जारी की थी, लेकिन इसे अब तक लागू नहीं किया गया है। चंडीगढ़ के विभिन्न संगठनों ने इस संबंध में यूटी प्रशासन को कई बार लिखित तौर पर अवगत कराया है, लेकिन अभी तक लागू नहीं किए गए हैं।
+ There are no comments
Add yours