शिमला, सुरेंदर राणा: कोरोना काल में विभिन्न विभागों में रखे आउटसोर्स कर्मियों ने सुक्खू सरकार से नौकरी से न निकालने की गारंटी मांगी है। शुक्रवार करीब 10:00 बजे कर्मचारी टॉलैंड में एकत्र हुए। यहां से रैली निकालते हुए इन्होंने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने कहा कि उनका कार्यकाल 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था, लेकिन सरकार की ओर से जारी आदेशों में एक लाइन और जोड़ी गई है, इसमें कहा गया है कि इस तिथि के बाद इन्हें रिलीव ऑर्डर भी जारी किए जाएंगे। कोरोना काल में 1,844 कोरोना वॉरियर ने जान जोखिम में डालकर हिमाचल के अस्पतालों में सेवाएं दी हैं। शुक्रवार को बारिश के दौरान कोरोना वॉरियर्स प्रदर्शन में डटे रहे। अध्यक्ष अंजली भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार से सेवा विस्तार की मांग की गई है।
बीते दिनों सुक्खू सरकार ने कोविड वॉरियर्स को 30 सितंबर तक सेवा विस्तार देते के साथ सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए है। इसको लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार की 10 गारंटियों को याद कराते हुए सेवा विस्तार की गारंटी की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उन्हें सेवा विस्तार देकर पॉलिसी बनाएगी। वहीं एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील राव ने कहा कि कोरोना के मुश्किल समय में उन्होंने सेवाएं दी है जब ज्यादातर लोगों में डर का माहौल था। पिछले करीब 3 महीने से उन्हें वेतन भी नहीं मिला है, अब नौकरी की उम्मीद भी नहीं लग रही है। सलाहकार रूचि और हेमा ने बताया कि हिमाचल के दूर दराज से कोरोना वॉरियर अपनी मांगों को लेकर सचिवालय पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद ही प्रदर्शन स्थगित होगा।
+ There are no comments
Add yours