मोहाली, सुरेन्द्र राणा: इंडस्ट्रियल एरिया फेज-5 के गांव शाही माजरा में स्थित श्री सनातन धर्म शिव मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा का समापन वीरवार को हुआ। इस दौरान आखिरी दिन हवन किया गया। मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और मंदिर कमेटी पदाधिकारियों एवं आचार्य इंद्रमणि त्रिपाठी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और संकीर्तन मंडली कमेटियों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
आचर्य ने बताया कि श्री शिव महापुराण 9 दिनों के लिए आयोजित की जा रही थी और इन 9 दिन श्रद्धालुओं के लिए अटूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में यजमान और सहयोगी के तौर पर अशोक झा, अमित पासवान, अमित मित्तल परिवार, जगदीश पासवान और पांडे का भरपूर सहयोग रहा।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने पिछले 9 दिनों से मंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने और भगवान श्री शिव महापुराण कथा को श्रवण करने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि जल्द ही मंदिर में आगामी धार्मिक कार्यक्रमों को इसी तरह पूरी श्रद्वा-भाव और धूमधाम से मनाया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours