पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से पंजाब के 19 जिले बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुए। पंजाब सरकार की रिपोर्ट के अनुसार 1500 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ। लेकिन राज्य सरकार फसली नुकसान की भरपाई के लिए केवल 186 करोड़ 12 लाख 63,020 रुपए की राशि ही जारी कर सकी है।
केंद्र सरकार ने पंजाब में बिगड़े हालातों के मद्देनजर बिना यूसेज रिपोर्ट के 218 करोड़ रुपए जारी किए। जबकि पंजाब सरकार को केंद्र सरकार से कहीं अधिक आर्थिक मदद की दरकार है। खुद के स्तर पर पंजाब सरकार ने अधिक राहत राशि जारी करने में असमर्थता जताई है। राज्य सरकार ने इसका कारण केंद्रीय नियमों की अड़चन बताया है।
पंजाब में बाढ़ के नुकसान का आकलन करने आई केंद्रीय टीम से पंजाब के चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने मुआवजा राशि दोगुना करने की मांग की है। वहीं, पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने भी प्रदेश की AAP सरकार से किसानों और बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए दस हजार करोड़ रुपए के मुआवजा पैकेज की घोषणा करने की मांग की है।
किस नुकसान के लिए कितनी मुआवजा राशि
चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा लिखे पत्र का हवाला देते हुए दोगुना की जाने वाली मुआवजा राशि के अनुसार मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए देने की बात कही। फसली नुकसान के लिए 17 हजार रुपए से बढ़ाकर 34 हजार रुपए, दुधारू पशुओं के लिए 37,500 से बढ़ाकर 75 हजार रुपए, क्षतिग्रस्त घर के लिए 1.20 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.40 लाख रुपए करने की मांग रखी है। इसी तरह अन्य कई प्रकार के नुकसान के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग रखी गई है।
+ There are no comments
Add yours