शिमला, सुरेंद्र राणा: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जेबीटी भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू किया जाएगा। कोर्ट के फैसले पर अध्ययन किया जा रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जेबीटी भर्ती के लिए बीएड डिग्री धारकों को अपात्र बताया है। ऐसे में कोर्ट का फैसला लागू होने से जेबीटी के पदों पर नियुक्त 231 बीएड डिग्री धारकों की नौकरी जाना लगभग तय है। मंगलवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा विभाग में 6 हजार से ज्यादा रिक्त पदों को भरने की है। कैबिनेट ने पहले ही इन पदों को भरने की मंजूरी दी है।
एक सितंबर को तय होगी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की सूची
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की सूची एक सितंबर को तय होगी। शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन की अध्यक्षता में उस दिन राज्य स्तरीय छंटनी कमेटी की बैठक होगी। दुर्गम क्षेत्रों में निस्वार्थ तौर पर उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। पांच सितंबर को राजभवन में राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षक भविष्य का निर्माण करते हैं। शिक्षक पूरी लग्न से अपना काम करते हैं। उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षकों को हर वर्ष सम्मानित किया जाता है। दुर्गम क्षेत्रों में निस्वार्थ तौर पर उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों की अपनी अलग भूमिका है। ऐसे अध्यापकों को प्राथमिकता के तौर पर चयनित किया जाएगा। प्रदेशभर से कई शिक्षकों ने राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन किए हैं। जल्द ही उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन कर लिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours