शिमला, सुरेंद्र राणा:भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन के लिए शिमला के बाहर रंग बिरंगी राखियों से सज गए हैं। इस बार मानूसन में भारी तबाही देखने को मिली है आपदा का असर शिमला में राखी के बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। कई सड़के बंद होने की वजह से ग्राहक कम ही बाजार में पहुंच रहे हैं। बाजारों में जिस तरह की रौनक रक्षाबंधन पर होती थी वो इस बार नजर नही आ रही है। ऐसे में स्थानीय कारोबारी खासे परेशान हैं। पर्यटन कारोबार पहले ही ठप्प पड़ा है वही अब त्योहारी सीजन में भी बाजारों से रौनक गायब है।
शिमला के लोअर बाजार में राखी की दुकान लगाने वाले कारोबारियों का कहना है कि बीते साल के मुकाबले इस साल बाजार काफी ठंडा पड़ा हुआ है। राखी खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या नाम मात्र की है। उनका कहना है कि आपदा की वजह से लोग बाजारों तक नही पहुच पा रहे है।पहले के मुकाबले इस बार कारोबार काफी कम है।
वहीं, बाजार में अपने भाइयों के लिए राखी खरीदने आई बहनों के चेहरे पर उत्साह नजर आया। महिलाओं का कहना है कि यह एकमात्र त्यौहार है, जब कोई अपनी पसंद की चीज अपने भाई को देती हैं। बहन भाई के कलाई में राखी बांधकर है उसकी प्रगति हो एवं भाई बहन की रक्षा की कामना करती हैं।
+ There are no comments
Add yours