IAS पत्र वायरल मामला, पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में

शिमला, सुरेंद्र राणा:प्रदेश सरकार में कार्यरत एक आईएएस अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोपों का पत्र बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको लेकर अधिकारी ने शिमला के बालूगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है और आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए छवि को बदनाम करने की शिकायत पुलिस दी है। मामले को लेकर शिमला पुलिस ने जांच करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगामी छानबीन में जुट गई है।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि बीते दिनों सोशल मीडिया में एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ़ संगीन आरोपों का पत्र वायरल हुआ था जिसमें अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन में पाया है कि जिस व्यक्ति का पत्र में नाम और पदनाम लिखा है वह झूठा पाया है उस नाम का कोइ व्यक्ति एचपीपीसीएल में कार्य ही नहीं करता है। मामले को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिन्होंने पत्र को वायरल किया है जिसमें दो लोग चंबा ज़िला के हैं। मामले को लेकर फिलहाल जांच चल रही है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours