हरियाणा CM बोले- नूंह में आज यात्रा की परमिशन नहीं:VHP ने कहा- हमें जरूरत नहीं, यात्रा 11 बजे शुरू होगी; एक दिन पहले ही बाजार बंद

1 min read

हरियाणा: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने कहा कि 28 अगस्त को नूंह में दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी गई है। नूंह में एक महीना पहले ही हिंसक घटना हुई है, उसको लेकर सावधानी रखने की जरूरत है। मंदिरों में पूजा-अर्चना करना सबका अधिकार है। उन्हें श्रद्धा के अनुसार छूट मिलनी चाहिए।

खट्टर ने ये भी कहा कि हमने लोगों से अपील भी की है कि वे नूंह की तरफ यात्रा करने से बचें और अपने नजदीकी मंदिरों में ही जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करें। सुरक्षा रखना सरकार का दायित्व है। लॉ एंड ऑर्डर बना रहे, यह सरकार की कोशिश है। इससे पहले नूंह प्रशासन भी यात्रा की परमिशन से इनकार कर चुका है। तनाव को देखते हुए यात्रा से एक दिन पहले, रविवार को ही नूंह में धारा 144 लगा दी गई। स्कूल-कॉलेज और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 28 अगस्त तक बंद हैं। पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है।

उधर यात्रा से एक दिन पहले रविवार को नूंह शहर के सारे बाजार बंद रहे। सड़कों पर भी लोग कम नजर आए। मुस्लिम समुदाय की ओर से जिले के गांवों में अपील की गई कि सोमवार, यात्रा वाले दिन समुदाय से जुड़े लोग अपने घरों में ही रहें।

CM के बयान पर VHP का पलटवार

नूंह में 31 जुलाई को अधूरी रह गई ब्रजमंडल यात्रा पूरी करने संबंधी सवाल पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा- 28 अगस्त को सुबह 11 बजे यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा की परमिशन लेने का सवाल ही नहीं उठता। 28 को सावन का आखिरी सोमवार है और हर श्रद्धालु का अधिकार है कि वह अपने इष्ट का जलाभिषेक करे।

उन्होंने कहा कि यह एक धर्मपरायण देश है, यहां किसी भी यात्रा के लिए परमिशन नहीं ली जाती। बंसल ने सवाल किया कि क्या कभी कुंभ के लिए परमिशन ली जाती है?

आलोक कुमार बोले- यात्रा को छोटा करेंगे मगर छोड़ेंगे नहीं

VHP नेता आलोक कुमार ने कहा है कि 31 जुलाई को यात्रा बीच में छूट गई थी। उसे सावन के सोमवार को पूरा करना जरूरी है। 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है। हमें मालूम हैं कि नूंह में G-20 देशों की मीटिंग होने वाली है जिसमें 27 देशों के लोग आ रहे हैं। मेवात का इलाका संवेदनशील है इसलिए हम उस यात्रा को छोटा करेंगे, लेकिन छोड़ेंगे नहीं।

आलोक कुमार ने कहा कि 28 अगस्त को यात्रा पूरी की जाएगी और मैं खुद उसमें जाऊंगा। यह यात्रा पूर्वनिर्धारित प्रोग्राम के अनुसार नलहरेश्वर मंदिर से शुरू होगी और फिरोजपुर झिरका होते हुए सिंगार तक जाएगी। यात्रा में शामिल श्रद्धालु तीनों जगह जल चढ़ाएंगे।

राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति से जुड़े सवाल पर VHP नेता ने सवालिया लहजे में कहा- सरकार क्यों होती है? सरकार इसलिए नहीं होती कि लोगों के धार्मिक कामकाज रोक दे बल्कि सरकार इसलिए होती है कि लोग निश्चिंत होकर, सुरक्षित रहकर अपने धार्मिक आयोजन पूरे कर सकें।

नूंह में ड्रोन से नजर

सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान को लेकर नूंह में पुलिस हाईअलर्ट पर है। पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। नूंह जिला पुलिस के DSP (हेडक्वार्टर ) सुरेंद्र ने कहा कि हिंदू संगठनों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए ड्रोन से इलाकों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस के जवान मैन्युअली भी जांच कर रहे हैं।

DGP और CID चीफ के साथ CM की मीटिंग

इससे पहले, रविवार सुबह नूंह में फिर से ब्रजमंडल यात्रा के ऐलान के बाद CM मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में अपने आवास पर राज्य के DGP शत्रुजीत कपूर और CID चीफ एडीजीपी आलोक मित्तल के साथ 2 घंटे तक मीटिंग की। तीनों के बीच नूंह में मौजूदा हालात और यात्रा निकलने की सूरत में खुफिया इनपुट को लेकर चर्चा की गई।

31 जुलाई की हिंसा के दौरान पुलिस और CID के बीच तालमेल को लेकर सवाल खड़े हुए थे। CID के एक इंस्पेक्टर ने दावा किया था कि उन्होंने हिंसा की आशंका का इनपुट भेजा था। हालांकि, पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें कोई इनपुट नहीं मिला। इसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने गृह सचिव को इस मामले की जांच के भी आदेश दिए।

DGP शत्रुजीत कपूर ने 5 राज्यों के साथ मीटिंग कर सीमाओं पर अतिरिक्त चौकसी रखने की अपील की है। साथ ही हरियाणा पुलिस को सोशल मीडिया पर डेली मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

गृहमंत्री बोले- हमारे इंतजाम पूरे

वहीं, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यात्रा निकालने के ऐलान पर कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। अगर यात्रा निकलेगी तो हमारे इंतजाम पूरे हैं। वैसे तो हर वक्त वहां पुलिस तैनात है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours