पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के पठानकोट बाइपास के आगे धोगड़ी में बंद पड़ी नेहा टोका फैक्ट्री में चल रहे गौमांस बूचड़खाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी इमरान कुरैशी को मेरठ से पकड़ लिया है। पुलिस के पास इमरान कुरैशी ने पूछताछ के दौरान कई बढ़े खुलासे किए हैं। इमरान कुरैशी इतना शातिर है कि उसने बंद पड़ी नेहा टोका फैक्ट्री को किराए पर लेने के लिए अपना नाम बदला था।
उसने जो फैक्ट्री मालिक के साथ एग्रीमेंट किया था उसमें अपना नाम शिवम राजपूत बताया हुआ है। साथ ही दस्तावेजों को सत्यापित करवाने के लिए फर्जी पहचान पत्र भी लगाए हुए हैं। एग्रीमेंट में जो भी दस्तावेज लगे हैं वह सारे शिवम राजपूत के नाम से हैं। फैक्ट्री मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगी कि शातिर गौ हत्यारा हिंदू नहीं बल्कि हिंदू का रूप धारण करके गौमांस की फैक्ट्री चला रहा है
अवैध तरीके से गौ हत्या कर उसका बीफ बना कर अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करने के मामले में जालंधर देहात पुलिस अभी तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इस केस में मुख्य आरोपी इमरान कुरैशी हाथ नहीं आया था।
इमरान कुरैशी ने ही यहां पर हिंदू चौला ओढ़ कर बीफ का धंधा शुरू किया था। जिस दिन फैक्ट्री में छापेमारी हुई थी उस दिन करीब 18 टन पैक्ड बीफ फैक्ट्री में लगाए गए डीप फ्रीजरों में से पकड़ा गया। फैक्ट्री में जो लोग पकड़े गए थे उनमें से सिर्फ एक बिहार का मुस्लिम था, बाकी 13 लड़के बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान थे ।
+ There are no comments
Add yours