शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के शिमला व मंडी जिले में 25 अगस्त को भी सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जिले में भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन, सड़कें बंद होने के चलते व मौसम के अलर्ट को देखते हुए विद्यार्थियों व स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में डीसी शिमला आदित्य नेगी व डीसी मंडी अरिंदम चौधरी की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 25 अगस्त को सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
सराजघाटी में हेलिकाप्टर से पहुंचाईं खाद्य सामग्री और दवाइयां
वहीं, जिला मंडी की सराजघाटी में पिछले दिन हुई त्रासदी से त्रस्त लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सेना के हेलिकाप्टर ने मंडी के कांगणीधार हेलीपैड से उड़ान भरी। प्रशासन की अगुवाई में राहत सामग्री हेलिकाप्टर के माध्यम से सराज के विभिन्न इलाकों में पहुंचाई जा रही है। दूरदराज क्षेत्र कशौड़ीधार के लिए खाद्य सामग्री और दवाइयों की खेप भेजी गई।
+ There are no comments
Add yours