शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से आई प्राकृतिक आपदा के चलते उच्च शिक्षा निदेशालय ने 15 सितंबर तक स्कूलों में आयोजित होने वाली खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर रोक लगा दी है। बुधवार को सभी जिला उपनिदेशकों को जारी निर्देशों में शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के दोबारा आयोजन को लेकर जल्द ही तारीखों का एलान किया जाएगा। सड़कों की स्थिति सुधरने के बाद ही प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
प्रदेश के 56 डिग्री कॉलेजों को मिले नियमित प्रिंसिपल
उधर, प्रदेश के 56 डिग्री कॉलेजों को नियमित प्रिंसिपल मिल गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर बुधवार को 56 असिस्टेंट प्रोफेसरों को प्रिंसिपल नियुक्त करने के आदेश जारी किए। पांच दिन के भीतर पदोन्नत प्रिंसिपलों को कॉलेजों में पद ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में बीते लंबे समय से कॉलेजों में नियमित प्रिंसिपलों की नियुक्तियां नहीं हो रही थी। अतिरिक्त कार्यभार देकर ही शिक्षा विभाग काम चला रहा था। अब नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही 56 कॉलेजों को नए प्रिंसिपल मिल गए हैं।
+ There are no comments
Add yours