शिमला, सुरेंद्र राणा: राजधानी शिमला के रिज पर दौलत सिंह पार्क के नीचे के पार्क को नगर निगम शहीदी पार्क बनाने जा रहा है। इस पार्क में शहीदों के चित्र के साथ उनकी बलिदान की गाथाओं को अंकित किया जाएगा। ये बात नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने सोमवार को दौलत सिंह पार्क में आयोजित मेरी माटी मेरा याद कार्यक्रम के तहत कही। कार्यक्रम के तहत पार्क में नगर निगम के महापौर पार्षदो ओर स्थानीय लोगो द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी है ओर शहीदों की याद में पौधारोपण किया गया । इस दौरान देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिजन भी मौजूद रहे।
नगर निगम के महापौर की सुरेंद्र चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार के मेरी।माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई गई और उनके बलिदान को याद किया गया साथ ही पौधरोपण भी किया गया। देश के लिए बलिदान देने वालो में शिमला जिला से भी सात शहीद शामिल है और आज यहां उनके परिजन भी शामिल हुए है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम ने फैसला लिया है कि शिमला के इस पार्क को शहीदों के नाम समर्पित किया ओर यहां पर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के चित्र के साथ उनके बलिदान की गाथाओं को अंकित किया जाएगा। अक्टूबर महीने में इस पार्क को शहीद पार्क बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा की देश के लिए सबसे ज्यादा देशभूमि के वीरों ने बलिदान दिया है। और इन वीरों का बारे में लोग जान सके इसको देखते हुए नगर निगम ने ये फैसला लिया है।
+ There are no comments
Add yours