पूर्व मुख्यमंत्री से पूर्व कर्मचारी नेता ने की बदतमीजी, केस दर्ज

0 min read

बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से एक पूर्व कर्मचारी नेता ने बदतमीजी की। यह घटना बिलासपुर के दगसेच में हुई। पूर्व कर्मचारी नेता के खिलाफ नम्होल चौकी में मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के चालक देवेंद्र कुमार ने बताया है कि गत दिवस पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एस्कॉर्ट गाड़ी को शिमला से मंडी की ओर लेकर जा रहा था।

बिलासपुर के दगसेच में जाम लगने से उनका काफिला भी रुक गया। वह सभी गाड़ी से नीचे उतरकर जाम को खुलवाने लगे। इतने में एक व्यक्ति जिसका नाम शंकर सिंह निवासी गांव सिकरोहा जिला बिलासपुर मालूम हुआ ने जयराम ठाकुर के साथ दुर्व्यवहार किया।

पीएसओ भूपेंद्र सिंह जब रोकने लगे तो शंकर सिंह पूर्व मुख्यमंत्री को देख लेने की धमकियां देने लगा। शिकायतकर्ता के अनुसार यदि उस व्यक्ति को रोका नहीं जाता तो वह कोई संगीन अपराध कर सकता था। उधर, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours