शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित राजभवन अब आम जनता के लिए खुल गया है। बार्नस कोर्ट जो अब राजभवन है 1832 में निर्मित ब्रिटिश समय का एक विरासत भवन है। भारत-पाकिस्तान के बीच में 1972 में हुए शिमला समझौते सहित इस भवन के कई ऐतिहासिक महत्व है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राष्ट्रपति भवन की तर्ज पर राजभवन को आम जनमानस के लिए खोलने का निर्णय लिया है।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि राजभवन आम जनता के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। राजभवन को जनता के लिए खोलने से जनता को यहां के ऐतिहासिक महत्व का पता लगेगा। 1972 का शिमला समझोता यहां हुआ था ।
इसके अलावा कई अन्य ऐतिहासिक चीज़े इस भवन से जुड़ी है जिनकी जानकारी लोग को होना आवश्यक है। राज्यपाल ने कहा कि विशेष अनुमति के बाद अन्य दिनों में भी बाहर से लोग यहां आ सकते है। भवन के दर्शनीय होने के बावजूद भी लोग दर्शन नहीं कर पाते थे। बच्चे व दिवांगजन के लिए मुफ्त जबकि अन्य के लिए थोड़ा शुल्क निर्धारित किया गया है। आज के दिन स्कूली बच्चों को राजभवन का भ्रमण करवा के इसे आम आदमी के लिए खोल दिया गया है।
हिमाचल में आई आपदा पर राज्यपाल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को शिमला बचाने के लिए गम्भीरता से सोचना होगा।नगर नियोजको को सोचने की जरूरत है किस तरह से निर्माण होना चाहिए। जिस तरह से यहां निर्माण हुआ है उसके नक्शे बने हैं या नहीं उन्हे नही मालूम लेकिन नगर नियोजकों को सरकार के साथ बैठक कर विचार करने की जरूरत है जिससे पुराने शिमला के स्वरूप को बचाया जा सकें। इसके अलावा राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने आपदा ग्रसित जगहों का दौरा किया है। पीएम और गृह मंत्री से भी मिले हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री, नेता विपक्ष भी पीएम और केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहे हैं ताकी हिमाचल को आर्थिक मदद मिल सके।
+ There are no comments
Add yours