शिमला, सुरेंद्र राणा: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में कांग्रेस और आप के एक मंच पर आने के बाद भी दोनों दलों के बीच सब कुछ सही नहीं है। इस मामले में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी भी गठबंधन का एक धर्म होता है। जहां तक आम आदमी पार्टी का सवाल है तो पंजाब में वह हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को तंग कर रहे हैं।
रोजाना कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने में लगे रहते हैं। ऐसे में पहले आप नेताओं को अपनी तरफ देखना होगा। दूसरी तरफ हमारी पार्टी हाईकमान जो तय करेगी, हम उसी हिसाब से चलेंगे।
इससे पहले भी कांग्रेस नेता और आप नेताओं में नोकझोंक वाले बयान आते रहे हैं। कुछ दिन पहले कई कांग्रेस नेता पंजाब में इस गठबंधन का विरोध कर चुके हैं। जब इस बारे में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से सवाल किया तो उनका जवाब था कि मेले में अमरूद को कोई नहीं पूछता है। इसके कुछ समय बाद ही पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने ट्वीट कर सीएम को जवाब दिया था।
रंधावा ने लिखा था कि भगवंत मान जी गरीबों का फल अमरूद ही है लेकिन आप अब ‘आम’ नहीं रहे। अब आप चीकू और सीता फल खाने वालों में शामिल हो गए हैं लेकिन याद रखें कि पंजाबियों ने सीता फल खाने वालों के साथ क्या किया था? याद रखें कि कभी-कभी अमरूद का एक बीज भी पेट में दर्द पैदा कर देता है।
+ There are no comments
Add yours