शिमला, सुरेन्द्र राणा: प्रदेश में आई भयंकर आपदा को देखते हुए प्रदेश सरकार को जल्द ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए।जिसमें हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को लेकर चर्चा हो और एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजा जाए जिसमें त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जा सके और हिमाचल को केंद्र विशेष आर्थिक मदद करे।ये मांग कांग्रेस के विधायक व राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर की है।
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात से भारी तबाही हुई है जिसको देखते हुए सरकार को दोनों दलों की राय लेकर विशेष सत्र बुलाकर इस पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर से इसको लेकर बातचीत भी की है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने त्रासदी को राज्य आपदा घोषित कर दिया है और अब केंद्र सरकार भी इसको राष्ट्रीय आपदा घोषित करें और हिमाचल को विशेष आर्थिक मदद प्रदान करें।
+ There are no comments
Add yours