शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मंडी संसदीय क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की जल्द मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के केंद्रीय जोन को अतिरिक्त धन उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मंडी से कुल्लू, मनाली और लाहौल-स्पीति के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को अतिरिक्त मशीनरी लगाने के लिए भी कहा जाना चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब तक पंडोह से कैंची मोड़ मार्ग दुरुस्त नहीं होता, तब तक बजौरा, कोटला, कटिंडी व चैलचोक, गोहर, पंडोह मार्ग को योजनाबद्ध तरीके से मालवाहक वाहनों के लिए प्रयोग किया जाना चाहिए। प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से जानमाल का बहुत नुकसान हुआ है। मंडी-कुल्लू सड़क को जल्द बहाल करने के प्रयास होने चाहिए। इसी मार्ग से सेना को रसद भी जाती है। प्रतिभा सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सब आपदा प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें।
+ There are no comments
Add yours