शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश की सीमा परवाणू में पुलिस ने नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने नकली शराब, खाली बोतलें, सीलिंग मशीन व फर्जी होलोग्राम बरामद किए हैं। हरियाणा के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी यहां से नकली शराब तैयार कर उसे प्रदेश समेत हरियाणा क्षेत्र में आपूर्ति करता था। पुलिस जानकारी के अनुसार रिंकू बैहल निवासी गांव अब्दुल्लापुर कलौनी पिंजौर, तहसील कालका जिला पंचकूला हरियाणा ने परवाणू के सेक्टर चार गांव नरयाल में कबाड़ के कारोबार के लिए दुकान किराये पर ली है।
इस कबाड़ की दुकान के नाम पर वह पिछले चार वर्षों से हरियाणा से अवैध रूप से शराब लाकर यहां पर उसमें पानी, स्वीटनर और चार किस्म के केमिकल मिलाकर बोतलों को अच्छे से सील करने के बाद फर्जी होलोग्राम, लेबल लगाकर बेचता था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर दबिश देकर आरोपी के ठिकाने से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। आरोपी पिछले चार वर्षों से नकली शराब तैयार करने का धंधा कर रहा था। पुलिस की पूछताछ में मामले से संबंधित कई खुलासे होने की उम्मीद है।
+ There are no comments
Add yours