शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में ननखड़ी तहसील की ग्राम पंचायत बड़ाच के वार्ड नंबर-7 पांडाधार में देररात तेंदुए 10 वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गया। इसके बाद देररात तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान बच्ची का शव क्षत-विक्षत मिला है। घटना शनिवार शाम करीब 7:30 की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नेपाली मूल की बच्ची दूध लेने पड़ोस में गई थी। इस दौरान तेंदुए ने हमला कर दिया और बच्ची को घर से करीब 400 मीटर दूर ऊपर की ओर जंगल में ले गया।
मृतक बच्ची का परिवार पांडाधार में रिंकू टेंट हाउस के पास रह रहा है। रात करीब 10:30 बजे वन और पुलिस विभाग सहित स्थानीय लोगों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान बच्ची का शव जंगल में क्षत-विक्षत मिला। इसके बाद शव को सीएचसी ननखड़ी ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। ग्राम पंचायत बड़ाच के प्रधान संतोष कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेंदुए के हमले में मृतक बच्ची के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।
+ There are no comments
Add yours