शिमला, सुरेंद्र राणा: सीबीआई ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यूनिट एएसजी शिमला हवाई अड्डे में तत्कालीन हेड कांस्टेबल नितेश के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपी पर यूनिट कर्मियों के 5,55,915 रुपये के सरकारी धन के गबन का आरोप है। सीआईएसएफ यूनिट एएसजी शिमला हवाई अड्डे के प्रभारी ने विभागीय जांच में आरोप साबित होने के बाद पुलिस को इसकी शिकायत की थी।
प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने भी जांच की है, जिसमें गड़बड़ी पाई गई है। यह मामला केंद्रीय कर्मचारी से संबंधित है, ऐसे में सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नितेश पर 2015 से 2020 के दौरान जाली दस्तावेजों के सहारे सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप है। वह डीलिंग क्लर्क होने के नाते सभी प्रकार के सरकारी फंड, वेतन भुगतान और यूनिट कर्मियों के मेडिकल दावों और उनके लेन-देन का काम करता था।
जांच में सामने आया कि उसने दावेदारों को पूर्ण चिकित्सा दावों का भुगतान नहीं किया और राशि का कुछ हिस्सा संचय के लिए सरकारी कार्यालय के खाते में जमा कर दिया और बाद में उस अनुमानित राशि को गलत आधार पर चेक के माध्यम से वापस ले लिया।
वह कर्मचारियों को चिकित्सा दावे का भुगतान नहीं करता था। वहीं, विभागीय जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने कुछ यूनिट कर्मियों के बकाया वेतन भुगतान यानी हिल एरिया अलाउंस से भी छेड़छाड़ की है।
+ There are no comments
Add yours