शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अपने संबद्ध निजी और सरकारी डिग्री कॉलेजों में स्नातक डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने की तिथि 20 अगस्त तक बढ़ा दी है। विद्यार्थियों की ओर से उठाई जा रही मांग पर विचार करने के बाद प्रति कुलपति ने प्रवेश की तिथि बढ़ाई है।
विवि के कुलसचिव वीरेंद्र शर्मा ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसे विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सभी कोर्स में विवि के अध्यादेश और कॉलेजों की विवरण पुस्तिका में दिए गए नियमों और डीएस कार्यालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ही प्रवेश दिया जाएगा।
शैक्षणिक परिषद में दो साल के लिए सदस्य बनाए दो प्राचार्य
वहीं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद में डिग्री कॉलेज भोरंज हमीरपुर के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार और डिग्री कॉलेज खड्ड ऊना के प्राचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा को दो साल के लिए सदस्य बनाया गया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
संबद्धता, निरीक्षण फीस जमा नहीं करवाने वाले कॉलेजों में नहीं बैठा सकेंगे बैच
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध जिन कॉलेजों ने निरीक्षण, संबद्धता फीस जमा नहीं करवाई है, उन्हें नया बैच बैठाने की विवि अनुमति नहीं देगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. रविंद्र शर्मा ने कुलपति के आदेशानुसार इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। आदेशों में कहा गया है कि कुलपति ने सिरमौर के बाला सुंदरी कॉलेज नाहन की जांच कर रही कमेटी की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया है।
+ There are no comments
Add yours