शिमला, सुरेंद्र राणा:काजा उपमंडल के अंतर्गत लिंगटी संपर्क मार्ग के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। हादसा शनिवार शाम को हुआ।
डीएसपी काजा रोहित मृगपुरी ने बताया कि ऑल्टो कार में सवार पांच लोग, जिनमें चालक टाशी छेरिंग पुत्र लोबजंग निवासी लालुंग तहसील स्पीति, धर्म सिंह पुत्र नाथी सिंह चावाला डाकघर पुरोला जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड और लक्षण गरथी पुत्र कुल बहादुर गांव कालामाटी जिला सलयान नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में देविंद्र रावत निवासी नेपाल और रघुवीर पुत्र ध्यान सिंह गांव मखाना, डाकघर परिला जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड घायल हो गए हैं। दोनों का उपचार चल रहा है।
+ There are no comments
Add yours